हर मुसीबत ऐश का पैग़ाम है
हर मसर्रत मज़हिरे-आलाम है
देख लेंगे दुश्मनों की दोस्ती
दोस्तों की दुश्मनी तो आम है
आ के दुनिया में मसर्रत की तलाश
हर्फे-बातिल है ख़याले-खाम है
जिस ने राहत की तमन्ना छोड़ दी
बस उसे आराम ही आराम है
ताइरों धोखा न खा जाना कहीं
दाना जिस को कह रहे हो दाम है
हम ने अपना काम पूरा कर लिया
कद्रो-कीमत अब ख़ुदा का काम है
इक सुरुरे-जाविदानी चाहिए
मय से मतलब है न शौके-जाम है।