वो हर्फ़-ए-राज़ के मुझ को सिखा गया है जुनूँ
ख़ुदा मुझे नफ़स-ए-जिब्रईल दे तो कहूँ
सितारा क्या मेरी तक़दीर की ख़बर देगा
वो ख़ुद फ़राख़ी-ए-अफ़लाक में है ख़्वार ओ ज़ुबूँ
हयात क्या है ख़याल ओ नज़र की मजज़ूबी
ख़ुदी की मौत है अँदेशा-हा-ए-गूना-गूँ
अजब मज़ा है मुझे लज़्ज़त-ए-ख़ुदी दे कर
वो चाहते हैं के मैं अपने आप में न रहूँ
ज़मीर-ए-पाक ओ निगाह-ए-बुलंद ओ मस्ती-ए-शौक़
न माल-ओ-दौलत-ए-क़ारूँ न फ़िक्र-ए-अफ़लातूँ
सबक़ मिला है ये मेराज-ए-मुस्तफ़ा से मुझे
के आलम-ए-बशरीयत की ज़द में है गरदूँ
ये काएनात अभी ना-तमाम है शायद
के आ रही है दमादम सदा-ए-कुन-फ़यकूँ
इलाज आतिश-ए-‘रूमी’ के सोज़ में है तेरा
तेरी खि़रद पे है ग़ालिब फ़रंगियों का फ़ुसूँ
उसी के फ़ैज़ से मेरी निगाह है रौशन
उसी के फ़ैज़ से मेरे सुबू में है जेहूँ