रात भी नींद भी कहानी भी
हाय, क्या चीज है जवानी भी

एक पैग़ामे-ज़िन्दगानी भी
आशिक़ी मर्गे-नागहानी भी।

इस अदा का तेरे जवाब नहीं
मेह्रबानी भी सरगरानी भी।

दिल को अपने भी ग़म थे दुनिया में
कुछ बलायें थीं आसमानी भी।

मनसबे – दिल ख़ुशी लुटाना है
ग़मे-पिनहाँ की पासबानी भी।

दिल को शोलों से करती है सेराब
ज़िन्दगी आग भी है पानी भी।

शादकामों को ये नहीं तौफ़ीक़
दिले ग़मग़ीं की शादमानी भी।

लाख हुस्ने-यक़ीं से बढ़कर है
उन निगाहों की बदगुमानी भी।

तंगना-ए-दिले-मलूल  में है
बह्रे-हस्ती की बेकरानी भी।

इश्क़े-नाकाम की है परछाईं
शादमानी भी, कामरानी भी।

देख दिल के निगारखाने में
जख़्में-पिनहाँ की है निशानी भी।

ख़ल्क़ क्या-क्या मुझे नहीं कहती
कुछ सुनूँ मैं तेरी ज़बानी भी।

आये तारीख़े-इश्क़ में सौ बार
मौत के दौरे-दरम्यानी भी।

अपनी मासूमियों के पर्दे में
हो गयी वो नज़र सियानी भी।

दिन को सूरजमुखी है वो नौगुल
रात को है वो रातरानी भी।

दिले – बदनाम तेरे बारे में
लोग कहते हैं इक कहानी भी।

वज़्‍अ करते कोई नयी दुनिया
कि ये दुनिया हुई पुरानी भी।

दिल को आदाबे-बन्दगी भी न आये
कर गये लोग हुक्मरानी भी।

जौरे – कमकम का शुक्रिया बस है
आपकी इतनी मेह्रबानी भी।

दिल में इक हूक भी उठी ऐ दोस्त
याद आयी तेरी जवानी भी।

सर से पा तक सिपुर्दगी की अदा
एक अंदाजे-तुर्कमान भी।

पास रहना किसी का रात की रात
मेहमानी भी मेज़बानी भी।

हो न अक्से – जबीने – नाज़ कि है
दिल में इक नूरे – कहकशानी भी।

ज़िन्दगी ऐन दीदे – यार ’फ़िराक़’
ज़िन्दगी हिज्र की कहानी भी।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *