मैं अकेला;
देखता हूँ, आ रही
      मेरे दिवस की सान्ध्य बेला ।

पके आधे बाल मेरे
हुए निष्प्रभ गाल मेरे,
चाल मेरी मन्द होती आ रही,
      हट रहा मेला ।

जानता हूँ, नदी-झरने
जो मुझे थे पार करने,
कर चुका हूँ, हँस रहा यह देख,
      कोई नहीं भेला ।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *