मन राम को सुमिर ले दिन यों ही जा रहा है।
नेकी सबाब कर ले सिर काल छा रहा है।

दुनिया अजिब तमाशा जीने की नहीं आशा-
स्वासा अमोल दिन-दिन तू मुफ्त खो रहा है।

दिन चार का है डेरा चलना वहाँ सबेरा-
कोई तो आ रहा है कोई तो जा रहा है।

किस्ती तेरा पुराना तुमको है दूर जाना-
ये धर्म का खजाना नाहक डुबा रहा है

अब तो महेन्द्र जाना रहने का क्या ठेकाना-
सुरधाम अंत पाना यही-वेद गा रहा है।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *