वो पहला गीत बहारों का वो अरमाँ चाँद सितारों का
जब्रील -ए-अमीं के होटों के बेगाए हुए नग़मों की सदा ।
मासूम लड़कपन के रुख़ पर नौख़ेज़ जवानी का ग़ाज़ा।
हूरों के बहश्ती नग़मों से जो राग बने वो राग है वो
जिससे कि कलीमी मिलती है कुछ ऐसी ही इक आग है वो ।
तारों की महफ़िल से आकर कलियों में सो जाने वाली
रोशन सूरज की किरनों के झुरमुट में खो जाने वाली ।
मैं तुझसे मुहब्बत करता हूँ ये कहने की हिम्मत न हो सकी
इज़हारे तमन्ना हो न सका इज़हार की ज़ुर्रत हो न सकी ।
आ शायर के मन में आजा
आ अपने नशेमन में आजा ।