दो सदा सत्संग मुझको।
अनृत से पीछा छुटे,
तन हो अमृत का रंग मुझको।

अशन-व्यसन तुले हुए हों,
खुले अपने ढंग;
सत्य अभिधा साधना हो,
बाधना हो व्यंग, मुझको।

लगें तुमसे तन-वचन-मन,
दूर रहे अनंग;
बाढ़ के जल बढ़ूं, निर्मल-
मिलूं एक उमंग, मुझको।

शान्त हों कुल धातुएँ ये,
बहे एक तरंग,
रूप के गुण गगन चढ़कर,
मिलूं तुमसे, ब्रह्म, मुझको।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *