दिल खोल के मिल ले सनम फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
चार दिन की जिन्दगी फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
हाट माया की लगी है ठग लगे हैं सैंकड़ों,
कर ले सौदा चौकसी फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
जितने आए थे जमीं पर कर के सौदा चल दिए
अब की बारी है हमारी हम कहाँ फिर तुम कहाँ।
काल की है जंग सिर पर अब कजाँ की हार है
मौत की होगी फते फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
काल की है जंग सिर पर अब कजाँ की हर है
मौत की होगी फते फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
नींद के गफलत में सोकर उम्र सब कर दी तमाम
कूच का ड़ंका बजा फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
वस्ल की सारी तमन्ना दिल की दिल में रह गई,
मिट गई सारी शमां फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
क्या पलंग पर पौढ़ते अब तो चिता पर पौढ़ना,
छिप रहा जब मू कफन फिर हम कहाँ अब तुम कहाँ।
खुश रहे वो दुनिया कर ली तू न वो निशां,
हाथ खाली जाएगा फिर हम कहाँ अब तू कहाँ।
झूठ है जग का तमाशा ज्यों बताशा बुलबुला,
ऐ महेन्दर राम भज फिर हम कहाँ अब तू कहाँ