तुम गुलिस्ताँ से गए हो तो गुलिस्ताँ चुप है
शाख़े गुल खोई हुई मुर्ग़े ख़ुशइलहा चुप है ।

उफ़क-ए-दिल पे दिखाई नहीं देती है धनक
ग़मज़दा मौसमे गुल, अब्रे बहाराँ चुप है ।

आलमे तिश्नगी-ए-बादा गुसाराँ मत पूच
मयक़दा दूर है मीनाए ज़र अफ़शाँ चुप है ।

और आगे न बढ़ा क़िस्सए दिल क़िस्सए ग़म
धड़कनें चुप है सरशके सर-ए-मिज़गाँ चुप है

शहर में एक क़यामत थी क़यामत न रही
हस्र ख़ामूश हुआ फ़ित्न-ए-दौरा चुप है ।

न किसी आह की आवाज़, न ज़ंजीर का शोर
आज क्या हो गया जिंदाँ में के जिंदाँ चुप है ।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *