तुझी से इब्तिदा है तू ही इक दिन इंतिहा होगा
सदा-ए-साज़ होगी और न जाने साज-ए-बे-सदा होगा

हमें मालूम है हम से सुनो महशर में क्या होगा
सब उसको देखते होंगे वो हमको देखता होगा

सर-ए-महशर हम ऐसे आसियों का और क्या होगा
दर-ए-जन्नत न वा होगा दर-ए-रहमत तो वा होगा

जहन्नुम हो कि जन्नत जो भी होगा फ़ैसला होगा
ये क्या कम है हमारा और उनका सामना होगा

अज़ल हो या अबद दोनों असीर-ए-ज़ुल्फ़-ए-हज़रत हैं
जिधर नज़रें उठाओगे यही इक सिलसिला होगा

ये निस्बत इश्क़ की बे-रंग लाये रह नहीं सकती
जो महबूब-ए-ख़ुदा का है वो महबूब-ए-ख़ुदा होगा

इसी उम्मीद पर हम तालिबान-ए-दर्द जीते हैं
खोशा दर्द दे कि तेरा और दर्द-ए-ला-दवा होगा

निगाहे-क़हर पर भी जानो-दिल सब खोए बैठा है
निगाहे-मेहर आशिक़ पर अगर होगी तो क्या होगा

सयाना भेज देगा हमको महशर से जहन्नुम में
मगर जो दिल पे गुज़रेगी वो दिल ही जानता होगा

समझता क्या है तू दीवानगान-ए-इश्क़ को ज़ाहिद
ये हो जायेंगे जिस जानिब उसी जानिब खुदा होगा

‘जिगर’ का हाथ होगा हश्र में और दामन-ए-हज़रत
शिकायत हो कि शिकवा जो भी होगा बरमला होगा

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *