जाओ मगर इस आने को एहसाँ नहीं कहते
जो दर्द बढ़ा दे उसे दरमाँ नहीं कहते
तू हुस्ने हकीकी की है इक जिन्दा हकीकत
दुनिया तुझे हमख्वाबे परीशाँ नहीं कहते
लहराये गरीबों का लहू जिसकी हँसी में
ऐसे किसी लब को लबे खन्दाँ नहीं कहते
जो रोशनी पहुँचा न सके सबके घर तक
उस जश्न को हम जश्ने चरागाँ नहीं कहते
फूलों को हँसाती होजो जख्मों की तरह से
उस फस्ल को हम फस्ले बहाराँ नहीं कहते
हर रंग के गुल जिसमें दिखायी नहीं देते
हम ऐसे गुलिस्ताँ को गुलिस्ताँ नहीं कहते
पैमाने की मानिन्द जो टूटा है कई बार
पैमाँ शिकनों हम उसे पैमाँ नहीं कहते
मुजरिम की तरह उम्र के दिन काट रहे है
अपने को मगर कैदिए जिन्दाँ नहीं कहते
एहसान ही करना है तो सोचो कोई शक्ल और
जो सर को झुका दे उसे एहसाँ नहीं कहते
इन्साँ से तो लाजिम़ है ख़ता किब्ला ओ काबा
आप ऐसे फरिश्ते को हम इन्साँ नहीं कहते
कितने बड़े काफ़िर है ’नजीर’ आपके अहबाब
आप ऐसे मुसलमाँ को मुसलमाँ नहीं कहते