ऊँख में मधुराई जइसे सेंधे में है नमकापन,
तील में है तेल वो शीतलता ओले में।
नीम में कडुआपन अइसे मिर्ची में तीछनता,
दूध में है घृत और सुगंध है बेले में।
आम में खटाई जैसे अग्नि में है उष्मता,
जल में खारापन और रूइ है बिनोले में।
काठ में अगिनी जैसे बीजन में वृक्ष छिपा,
वैसे ही महेन्द्र राम प्राणियन के चोले में।