अचानक खिंच गई ये कौन सी तस्वीर आंखों में
ज़बां पर अब कहां है आ गई तक़रीर आंखों में
कोई थामे मिरे दिल को जिगर को और सीने को
निशाना बांध के मारा है उस ने तीर आंखों में
तअज्जुब है तसव्वुर तो तिरा करता हूँ ऐ हम दम
मगर फिरती है मेरी अपनी ही तस्वीर आंखों में
वो आग़ाज़े-महब्बत की कहानी किस तरह भूले
दमे-आख़िर भी फिरती है वही तस्वीर आंखों में
सहर आई अंधेरा यास का आंखों तले छाया
रही गो रात भर उम्मीद की तनवीर आंखों में
तसव्वुर में हुजूरी का मज़ा मालूम होता है
ख़ुदाया फिर रही है कौन सी तस्वीर आंखों में
‘रतन’ बचना बड़ा मुश्किल है इस घमसान के रन से
यहां चलते हैं आंखों के हज़ारों तीर आंखों में।