हसीनों के तबस्सुम का तकाज़ा और ही कुछ है
मगर कलियों के खिलने का नतीजा और ही कुछ है
निगाहें मुश्तबा हैं मेरी पाकीज़ा निगाहों पर
मिरे मासूम दिल पर उन को धोका और ही कुछ है
हसीनों से मोहब्बत है उन्हीं पर जान देता हूँ
मिरा शेवा है ये लेकिन ज़माना और ही कुछ है
भला क्या होश आएगा बुझेगी क्या लगी दिल की
ये आँचल से हवा देने का मंशा और ही कुछ है
ज़बान ओ अक़्ल ओ दिल तारीफ़ से जिस की हैं बेगाने
उसे सजदा जो करता है वो बंदा और ही कुछ है
तुझे हर शय में देखा ‘सेहर’ ने हर शय में पहचाना
मगर फिर भी है इक पर्दा वो पर्दा और ही कुछ है