भविष्य की बात / केदारनाथ मिश्र ‘प्रभात’
केदारनाथ मिश्र ‘प्रभात’ » ज्वाला » Script
उठेगी पागल क्रान्ति-हिलोर!
काँप जायेगा विश्व विभोर।।
प्रलय की ज्वाला बनकर लोल
हँसेगा अट्टहास कर क्रोध;
करेगा तांडव-नृत्य कराल
प्रबल-सात्विक-पवित्र-परिशोध!
चलेगा परिवर्तन-तूफान
भयंकर-भीषण चारों ओर;
द्वेष की दुनिया होगी लीन
उठेगी पागल क्रान्ति-हिलोर!
चंद्रमा बरसायेगा आग
न होगा शरत्, न सरस वसंत;
ग्रीष्म होगा व्यापक सब काल
सलोनापन का होगा अंत!
फूल झर जायेंगे सुकुमार
लताओं का ऐश्वर्य-अथोर;
नष्ट होगा विलास-विश्राम
उठेगी पागल क्रान्ति-हिलोर!
गरल पीकर प्रमत्त उन्माद
रूद्र-सा नाचेगा दे ताल;
विजय को लायेगा दु्रत बाँध
अनोखा ‘नवयौवन’ विकराल!
कीर्ति का विपुल अजेय वितान
तनेगा आसमान में घोर;
दिशायें लेंगी आँखें मींच
उठेगी पागल क्रान्ति-हिलोर!
हटेगा अन्धकार का जाल
कटेगी कलुषित दुर्गुण-रात;
खुलेगा महामुक्ति का द्वार
उगेगा मंगल-मधुर-प्रभात!
सुकवि का दिग्विजयी-संगीत
छिड़ेगा कलरव-मिस चितचोर;
भ्रान्ति भागेगी तुरत अजान
उठेगी पागल क्रान्ति-हिलोर!