फ़रेबों से न बहलेगा दिल-ए-आशुफ़्ता-काम अपना
ब-ज़ाहिर मुस्कुरा कर देखने वाले सलाम अपना
किसी की बज़्म के हालात ने समझा दिया मुझ को
के जब साक़ी नहीं अपना तो मय अपनी न जाम अपना
अगर अपने दिल-ए-बे-ताब को समझा लिया मैं ने
तो ये काफ़िर निगाहें कर सकेंगी इंतिज़ाम अपना
मुकम्मल कर गया जल कर हयात-ए-ग़म को परवाना
और इक हम थे हिरास अफ़साना भी छोड़ा ना-तमाम अपना
जहान-ए-इश्क़ में ऐसे मक़ामों से भी गुज़रा हूँ
हिरास बाज़-औक़ात ख़ुद करना पड़ा है एहतराम अपना
मैं दीवाना सही लेकिन वो ख़ुश-क़िस्मत हूँ ऐ ‘महशर’
हिरास दुनिया की ज़बाँ पर आ गया है आज नाम अपना