तबीयत को मरगूब अब कुछ नहीं
सबब क्या बताऊं सबब कुछ नहीं
कभी एक तूफ़ान था सर-बसर
बुजज़ क़तराए खूं दिल अब कुछ नहीं
अयादत को आये तो आये वो कब
मरीज़े-तपे-ग़म में जब कुछ नहीं
करम आप का और मिरे हाल पर
सो पहले भी क्या था जो अब कुछ नहीं
तरदुद भी आख़िर कोई चीज़ है
मुक़द्दर ही दुनिया में सब कुछ नहीं
भरोसा हो दुनिया पे क्या ऐ ‘वफ़ा’
तवक़्क़ो ही दुनिया से जब कुछ नहीं।