गाह इधर देखना गाह उधर देखना
आह! न लेकिन उन्हें भर के नज़र देखना
आहे-शररबार का आज असर देखना
गुम्बदे-आफ़ाक़ को ज़ेर-ओ-ज़बर देखना
मेरे लिए जुर्म क्यों अंजुमने-नाज़ में
एक नफ़स बैठना, एक नज़र देखना
हम भी थे हाँ खुशनसीब हमको भी था हां नसीब
उठते ही मुंह यार का वक़्ते-सहर देखना
हो न सका हमसे तर्क, कर न सके तर्क हम
राह तिरी बार बार शाम-ओ-सहर देखना
एक संभाला फिर आह नज़अ का वो आख़िरी
फिर तिरे बीमार का जानिबे-दर देखना
देख चुके और तो चाराए-दिल करके हम
एक फ़क़त ऐ ‘वफ़ा’ रह गया मर देखना।