कब फ़राग़त थी ग़म-ए-सुब्ह-ओ-मसा से मुझ को
रोज़ ओ शब काम रहा आह-ओ-बुका से मुझ को।
पास-ए-ख़ातिर से न दुश्मन के सितम कर मुझ पर
खेलना आता है ऐ दोस्त क़ज़ा से मुझ को।
हाए आलम शब-ए-फ़ुर्क़त मिरी मायूसी का
देती है मौत की उम्मीद दिलासे मुझ को।
था तिरी फ़ित्ना-ख़िरामी से अयाँ दिल का मआल
बू-ए-ख़ूँ आती है नक़्श-ए-कफ़-ए-पा से मुझ को।
ऐ ‘वफ़ा’ मौसम-ए-वहशत भी है क्या मौसम-ए-गुल
क्यूँ बचाते हैं गुलिस्ताँ की हवा से मुझ को।