इस से कोई बहस नहीं क्या किया
जो भी किया आप ने अच्छा किया
तुझ को मेरे हुस्न से शुहरत मिली
मुझ को मेरे इश्क़ ने रुसवा किया
हक़ ने तुझे इशरते-इमरोज़ दी
मुझ को रहीने-ग़मे-फ़र्दा किया
किस से हुआ तर्के-तमन्ना यहां
किस ने यहां तर्के-तमन्ना किया
मिलता मुक़द्दर का भी क्यों कर मुझे
मैं ने हमीय्यत का न सौदा किया
वादा तेरा शाम को आने का था
राह तेरी सुब्ह से देखा किया
फर्ते-अक़ीदत से रहे-शौक़ में
सजदा ब-हर नक़्शे-पा किया
दुश्मनों को दुश्मनों से शिकवा क्यों
दोस्तों ने दोस्तों से क्या किया।