अरमान मुद्दतों में निकलता है दीद का
दिलदार बन के हो गये तुम चांद ईद का
हो जाते साथ आप भी दो चार दस क़दम
ले जा रहे हैं लोग जनाज़ा शहीद का
ठोकर को इतेफाक न गर्दानिए-हुज़ूर
रुक जाइए मज़ार यही है शहीद का
कद्रे मिटाई जाती हैं एहले-क़दीम की
आईन बन रहा है निज़ामे-जदीद का
रुख़ से उठाओ पर्दा कि तस्कीं-पज़ीर हो
दिल में तड़प रहा है इक अरमान दीद का
तूफ़ाने-यास की हैं यही शिद्दतें अगर
रौशन कहां चराग़ रहेगा उमीद का
होती है जब बसर तिरी सुहबत में रात दिन
हर रात थी बरात की हर दिन था ईद का
जमने दिया न गर्मिए-उल्फ़त ने तेग़ पर
ठंडा हुआ न खून तुम्हारे शहीद का।
हूरों का इज़दिहाम है हद्दे-निगाह तक
फिरदौस को जलूस चला है शहीद का
हासिल ग़लत नवाज़िए-सरकार-हुस्न से
हर बुलहवस को रुतबा है ज़िंदा शहीद का
अशरारे-दोस्ती में है अशराफ़े-दुश्मनी
क़ातिल ‘हुसैन’ का है मुआविन ‘यज़ीद’ का
अमोज़गारे-कुफ़्र हो जब पीर का चलन
ईमान क्या रहेगा सलामत मुरीद का
फ़ुर्सत न दी ज़बान को हासिल के शुक्र ने
यानि कि हो सका न तक़ाज़ा मज़ीद का
तारीक़ ही रही मिरी दुनियाए-आरज़ू
बे-सूद ही चराग़ जलाया उमीद का
हाथों से वो भी छूट गया इज़तिराब में
ले दे के था जो एक सहारा उमीद का
बचता मैं तल्ख़-कामिए-अंजाम से कहां
आग़ाज़ से फ़रेब-ज़दा था उमीद का
धोने पड़ेंगे जान से हाथ ऐ ‘वफ़ा’ हमें
होगा यही मआल तमन्नाऐ-दीद का।