यूँ सब को भुला दे कि तुझे कोई न भूले।
दुनिया ही में रहना है तो दुनिया से गुज़र जा॥

क्या-क्या गिले न थे कि इधर देखते नहीं।

देखा तो कोई देखनेवाला नहीं रहा।।

एक आलम को देखता हूँ मैं।

यह तेरा ध्यान है मुजस्सिम क्या॥

फ़ुरसते-रंजेअसीरी दी न इन धड़कों ने हाय।

अब छुरी सैयाद ने ली, अब क़फ़स का दर खुला॥

मंज़िले-इश्क़ पै तनहा पहुँचे कोई तमन्ना साथ न थी।

थक-थक कर इस राह में आख़िर इक-इक साथी छूट गया॥

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *