मसरूर भी हूँ ख़ुश भी हूँ लेकिन ख़ुशी नहीं
तेरे बग़ैर ज़ीस्त तो है ज़िन्दगी नहीं

मैं दर्द-ए-आशिक़ी को समझता हूँ जान-ओ-रूह
कम्बख़्त वो भी दिल में कभी है कभी नहीं

ला ग़म ही डाल दे मिरे दस्त-ए-सवाल में
मैं क्या करूँ ख़ुशी को जो तेरी ख़ुशी नहीं

कुछ देर और रहने दे ख़ुद्दारी-ए-जुनूँ
दामन तो चाक होना है लेकिन अभी नहीं

साक़ी निगाह-ए-नाज़ से लिल्लाह काम ले
सौ जाम पी चुका हूँ मगर बे-ख़ुदी नहीं

रखना पड़ेगी तुम को तही-दामनी की लाज
मुझ को कमी ज़रूर है तुम को कमी नहीं

‘बहज़ाद’ साफ़ साफ़ मैं कहता हूँ हाल-ए-दिल
शर्मिंदा-ए-कमाल मिरी शाइ’री नहीं

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *