ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ
मगर हाँ दिल में कुछ कुछ ज़ेर-ओ-बम महसूस करता हूँ

मोहब्बत की ये नैरंगी भी दुनिया से निराली है
अलम कोई नहीं लेकिन अलम महसूस करता हूँ

मिरी नज़रों में अब बाक़ी नहीं है ज़ौक़-ए-कुफ़्र-ओ-दीं
मैं इक मरकज़ पे अब दैर-ओ-हरम महसूस करता हूँ

जो लुत्फ़-ए-ज़िन्दगानी मिल रहा था घटता जाता है
ख़लिश जो दिल में रहती थी वो कम महसूस करता हूँ

तुम्हारे ज़िक्र पर कब मुनहसिर है दिल की बेताबी
किसी का ज़िक्र हो मैं चश्म-ए-नम महसूस करता हूँ

कभी पाता हूँ दिल में एक हश्र-ए-दर्द-ए-बेताबी
कभी मैं अपने दिल में दर्द-ओ-ग़म महसूस करता हूँ

ज़बाँ पर मेरी शिकवा आ नहीं सकता ज़माने का
कि हर आलम को मैं उन का करम महसूस करता हूँ

ये दिल में है जो घबराहट ये आँखों में है जो आँसू
इस एहसाँ को भी बाला-ए-करम महसूस करता हूँ

ख़ुशी की मुझ को अब बहज़ाद कुछ हाजत नहीं बाक़ी
कि ग़म को भी मैं अब उन का करम महसूस करता हूँ

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *