आपकी वाणी को नहीं किया ग्रहण
क्षमा कीजिए, हजरत
भूल गया हूँ आपके आदर्श
आपका दिखाया हुआ पथ
क्षमा कीजिए, हजरत।

विलास वैभव को रौंदा है पाँव तले
धूल समान आपने प्रभु
आपने नहीं चाहा कि हम बने
बादशाह, नवाब कभू।
इस धरणी की धन सम्पदा
सभी का है उस पर समान अधिकार,
आपने कहा था धरती पर हैं सब
समान पुत्रवत
क्षमा कीजिए, हजरत।

आपके धर्म में नास्तिकों से
आप घृणा नहीं करते,
आपने उनकी की है सेवा
आश्रय दिया उन्हें घर में

भिन्न धर्मियों के पूजा मन्दिर
तोड़ने का आदेश नहीं दिया, हे वीर !
हम आजकल सहन
नहीं कर पाते दूसरों का मत
क्षमा कीजिए, हजरत।

नहीं चाहा आपने कि हो धर्म के नाम पर
ग्लानिकर हत्या — जीवन हानि
तलवार आपने नहीं दी हाथ में
दी है अमर वाणी

हमने भूल कर आपकी उदारता
बढ़ा ली है धर्मान्धता,
जन्नत से नहीं झरती है अब
तभी आपकी रहमत
क्षमा कीजिए, हजरत।

आपकी वाणी को नहीं किया ग्रहण
क्षमा कीजिए, हजरत
भूल गया हूँ आपके आदर्श
आपका दिखाया हुआ पथ
क्षमा कीजिए, हजरत।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *