उजाड़ बन में कुछ आसार से चमन के मिले
दिले-ख़राब से वो अपकी याद बन के मिले।

हर-इक मशामाम में आलम है युसुफ़िस्ताँ का
परखने वाले तो कुछ बू-ए-पैरहन के मिले

थी एक बू-ए-परेशाँ भी दिल के सहरा में
निशाने – पा भी किसी आहू-ए-ख़ुतन के मिले।

अजीब राज है तनहाई-ए-दिले-शाएर
कि खिलवतों में भी आसार अन्जुमन के मिले।

वो हुस्नो-इश्क़ जो सुब्‍हे-अज़ल से बिछड़े थे
मिले हैं वदी-ए-ग़ुर्बत मएं फिर वतन के मिले।

कुछ अहले-बज़्मे-सुख़न समझे, कुछ नहीं समझे
बशक्ले-शोहरते-मुबहम, सिले सुख़न के मिले।

था जुर्‌आ-जुर्‌आ नयी ज़िन्दगी का इक पैग़ाम
जो चन्द जाम किसी बादा-ए-कुहन के मिले।

बज़ोरे – तबा हर इक तीर को कमान किया
हुये हैं झुक के वो रुख़्सत, जो मुझसे तन के मिले।

कमन्दे-फ़िक्रे – रसा में हरीफ़ मान गये
वो पेंचो-ताब तेरी ज़ुल्फ़े-पुर्शिकन के मिले।

नज़र से मतला – ए – अनवार हो गयी हस्ती
कि आफ़ताब मिला मुझको, इस किरन के मिले।

हर-एक नक़्शे – निगारीं, हर-एक निक्‍हतो – रंग
लक़ा – ए – नाज़ में जल्वे चमन-चमन के मिले।

मिज़ाजे-हुस्न चलो ऐतदाल पर आया
जो रोज़ रूठ के मिलते थे, आज मन के मिले।

अरे इसी से तो जलते है शादकामे – हयात
कि अह्ले – दिल को ख़ज़ाने-ग़मो-मेहन के मिले।

इसी से इश्क़ की नीयत भी हो गयी मशक़ूक
गवाँ दिये कई मौके, जो हुस्नेजन के मिले।

अदा में खिंचती थी तस्वीर कृष्नो-राधा की
निगाह में कई अफ़्साने नल-दमन के मिले।

हवासे-ख़मसा पुकार उट्ठे, यकजबाँ होकर
कई सुबूत तेरी ख़ूबी-ए-बदन के मिले।

निसारे-कज़कुलही, शोख़ी -ए- बहारे – चमन
गुर इस अदा से शगूफ़ों को बाँकपन के मिले

हयात वो निगहे-शर्मगीं जिसे बाँटे
वही शराब जो तेरी मिज़ह से छन के मिले।

ख़ुदा गवाह कि हर – दौरे – जिन्दगी में ’फ़िराक़’
नये पयामे-गुनह मुझको अह्रमन के मिले।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *