ख़ुशा जलवाए नौबहारे-वतन
ख़ुशा मंज़रे लाला-ज़ारे-वतन
बयां क्या हो शाने-बहारे-वतन
है गुल-पोश हर रहगुज़ारे-वतन
बहारे-जिनां भी मुसल्लम, मगर
बहारे-वतन है बहारे-वतन
कली दिल की बेसाख़्ता खिल गई
जब आई बहारे-दयारे-वतन
वो ग़ुरबत की सब कुल्फ़तें मिट गयीं
नज़र आ गया जब ग़ुबारे-वतन
वो मखदूम-अहले-वतन क्यों न हो
जो दिल से है ख़िदमत-गुज़ारे-वतन
यही है यही हासिले-ज़िन्दगी
‘वफ़ा’ ज़िन्दगी हो निसारे-वतन