आज पड़ती है जहाँ मेरी दृष्टि
पाती वहीं नूतन रहस्य सृष्टि
मेरे कान,
सुनते हैं जो कुछ समस्त वह स्वगीय गान।
मेरे प्राण
जो कुछ है चारो ओर, –
जिसका न ओर छोर-
हो गये उसी में हैं विलीयमान।
मेरा आज,
आज चिरकाल में रहा विराज।
मेरे अरे ओ अनंत,
मुझको बता दे, कहाँ अंतर्हित तेरा अंत।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *