(गीत)
हारीं नहीं, देख, आँखें–
परी नागरी की;
नभ कर गंई पार पाखें
परी नागरी की।
तिल नीलिमा को रहे स्नेह से भर
जगकर नई ज्योति उतरी धरा पर,
रँग से भरी हैं, हरी हो उठीं हर
तरु की तरुण-तान शाखें;
परी नागरी की–
हारीं नहीं, देख, आँखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *