अयि जीवन की ज्योति! नाच तू
सूर्य-किरण-सी-चपल-महान!

वीणा के मृदु पागल स्वर-सी।
तारावलि-सी, लोल-लहर-सी।

अंतस्तल में नाच उठा दे
प्रलय-गान की ध्वंसक-तान!

यौवन के चल-वीचि-जाल पर,
भुज-विशाला पर चिता-ज्वाल पर;

ताल-तालपर नाच नटी-सी
छम-छम-छम पगली! अनजान!

रिक्त न हो ”ज्वाला“ की प्याली,
मिटे न रक्त-शिखा की लाली;

आग लगा दे अयि करालिनी!
भीषण-भावों में भयमान!

शक्ति-सर्पिणी को उसका दे,
सुप्त-उमंगें छेड़ जगा दे;

सखी! नाच तू, दौड़ बुलाऊँ
मैं अंतक प्रचंड-तूफ़ान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *