रात की ताक में है सवेरा
आगे नागिन है पीछे सँपेरा
रास्ता लाख रोके अँधेरा
अब तो मंजिल पे होगा सवेरा
घात करता हूँसाथ अपने मन के
मेरा धन और मैं ही लुटेरा
जब तलक बाग में है चहक ले
जाने किस बन में फिर हो बसेरा
जिसको देखो मुहब्बत का दुश्मन
यह जहाँ जब न तेरा न मेरा
अपनी गठरी सँभाल ऐ मुसाफिर
देख पीछे लगा है लुटेरा
आये ऐसे भी झोंके हवा के
हमने समझा कि तुमने पुकारा
सु रहा हॅू नजीर’ ऐसा मोमिन
बुतकदे में लगता है फेरा