कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।
के तुमको हुस्न की नामेहरबानी से शिकायत है ।
तुम्हें कच्ची कली की बेज़बानी से शिकायत है ।
गुन्ह नाआशनाओं की जवानी से शिकायत है ।
कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।
सुना है ज़ब्त को तुम दिल की संगीनी समझते हो ।
अदाए ख़ौफ़े-रुसवाई को ख़ुदबीनी समझते हो ।
ये क्या सच है मेरे आँसू की रंगीनी समझते हो ।
कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।
जुनूँ परवर अदाओं से सँवरने के इरादे हैं ।
ख़ुदा के अर्शे-उलफ़त से उतरने के इरादे हैं
ज़मीन-ओ आसमाँ को एक करने के इरादे हैं
कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।