तेरे हमराही खो गए रे मुसाफ़िर-
मुसाफिर चले चल ।
न जाने वो क्या हो गए रे मुसाफ़िर-
मुसाफ़िर चले चल ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

अँधेरे में अब साथ क्या देखता है
दिया बुझ गया है ।
बहरहल चल रात क्या देखता है
दिया बुझ गया है ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

समझ मौत की वादियों से गुज़रता
चला जा रहा है ।
सहर के तआकुब में में गिरता-उभरता
चला जा रहा है ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

आता मेरी दुनिया को खराबात बनाता
आँखों से पिलाता कभी होंटों से पिलाता ।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *