सहर से रात की सरगोशियाँ बहार की बात
जहाँ में आम हुई चश्मे इन्तेज़ार की बात ।

दिलों की तिश्नगी जितनी, दिलों का ग़म जितना
उसी कदर है ज़माने में हुस्ने यार की बात ।

जहाँ भी बैठे हैं जिस जा भी रात मय पी है
उन्हीं की आँखों के क़िस्से उन्हीं के प्यार की बात ।

चमन की आँख भर आई, कली का दिल धड़का
लबों पे आई है जब भी किसी क़रार की बात ।

ये ज़र्द-ज़र्द उजाले ये रात-रात का दर्द
यही तो रह गई अब जाने बेक़रार की बात ।

तमाम उम्र चली है, तमाम उम्र चले
इलाही ख़त्म न हो यारे ग़मगुसार की बात ।

By shayar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *